हरिद्वार, मई 16 -- नगर निगम की टीम ने ऋषिकुल तिराहे से पुराने रानीपुर मोड़ तक सड़क के दोनों ओर पसरे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान नगर निगम की टीम जैसे ही विशाल मेगा मार्ट के सामने पहुंची तो तभी एक अतिक्रमण करने वाले युवक ने नगर निगम के अधिकारी अभद्रता कर दी। अपने अधिकारी से अभद्र व्यवहार कर्मचारियों को रास नहीं आया। कर्मचारियों ने युवक को घेर लिया युवक जान बचाकर सामने एक कॉम्पलैक्स में जा घुसा पीछे पीछे पहुंचे कर्मचारियों ने युवक पर जमकर हाथ साफ कर दिया। कर्मचारियों का आरोप था कि युवक ने उनको भी जाति सूचक शब्द कहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...