गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की सड़कों पर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान ठेला-खोमचा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ये दुकानदार अपने सामान व ठेले लेकर भागने लगे। डीएम पवन कुमार सिन्हा के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। नगर परिषद के कर्मी जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट रोड के मुख्य तिराहे से की गई। यहां लंबे समय से सड़क किनारे अवैध दुकानों और ठेले के कारण वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। नगर परिषद की टीम जैसे ही जेसीबी लेकर पहुंची, दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। नगर परिषद के कर्मियों ने दोबारा सड़क या फुटपाथ पर दुकान लगाने पर सीधा जुर्माना व...