मुरादाबाद, अगस्त 11 -- नगर के शगुन चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पालिका की टीम को जबरदस्त विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ गया। इस दौरान व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी का घेराव कर जमकर हंगामा किया और उन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। पालिकाध्यक्ष ने दो टूक कहा कि एसडीएम के आदेश पर अभियान शुरू हुआ है और यह नहीं रुकेगा। व्यापारी स्वयं अतिक्रमण हटा लें इसके लिए उन्हें समय दिया जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान पूरे शहर में जलभराव से व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया था। व्यापारियों के गुस्से को शांत करने के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इरफान सैफी पालिका टीम के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए शगुन चौराहा पर पहुंच गए, जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया। बहुत बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए और पालिकाध्यक्ष पर पक्षपात पूर...