कन्नौज, अक्टूबर 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कई बार चेतावनियों के बाद शुक्रवार को एसडीएम पुलिस, राजस्व और पालिकाकर्मियों की टीम और बुलडोजर के साथ जब जीटी रोड हाईवे किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाने पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। काफी आग्रह के बाद एसडीएम ने सभी अतिक्रमणकारियों को सिर्फ 2 दिन का अतिक्रमण हटाने का समय दिया है। इसके बाद अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर गरजेगा। नगर की कांशीराम कॉलोनी के बाहर सरकारी जमीन पर वर्षों से कब्जा कर दुकानें और खोखे चलाने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अधिकारियों ने सख्त तेवर अपनाए हैं। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र द्विवेदी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामप्रकाश, कोतवालविष्णुकांत तिवारी भारी पुलिस फोर्स और पालिकाकर्मियों की...