कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस के साथ मिलकर जिला मुख्यालय मंझनपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम की अतिक्रमणकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। विरोध के बीच डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। कई दुकानदारों का फुटपाथ पर रखा सामान भी जब्त कर लिया गया। मंझनपुर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी (ईओ) प्रतिभा सिंह शुक्रवार की दोपहर कर्मचारियों व पुलिस बल के साथ स्थानीय चौराहा पहुंचीं। टीम ने समदा, करारी, सिराथू और तहसील रोड पर पटरियों-सड़कों पर किया गया कब्जा हटवाना शुरू किया। इस पर दुकानदार विरोध करने लगे। इसी बीच सड़क किनारे बिक्री के लिए रखी गई आलमारियों समेत अन्य सामानों को कब्जे में लेना शुरू कर दिया गया। यह देख दुकानदारों का आक्रोश बढ़ गया। दुकानदार पालिका कर्...