आगरा, नवम्बर 6 -- अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को शास्त्रीपुरम स्थित पश्चिमपुरी चौराहे के आसपास कार्रवाई की। अभियान के दौरान फुटपाथ पर बने दर्जनों अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराया गया। स्थानीय दुकानदारों के विरोध के बावजूद नगर निगम की टीम ने कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान पश्चिमपुरी पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे ढाबा संचालित कर रहे बबलू परांठे वाले पर कार्रवाई की गई, तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया। बबलू का आरोप था कि पूरे शहर में अतिक्रमण फैला हुआ है, फिर उसके ढाबे पर ही पहले कार्रवाई क्यों की जा रही है। उसके समर्थन में अन्य दुकानदार भी आ गए। जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए निगम अधिकारियों ने प्रवर्तन दल की मदद से दुकानदारों को शांत कराया। निगम अधिकारियो...