लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- शहर की मिल रोड पर जिला पंचायत कॉम्पलेक्स का मुख्य द्वार से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी बुलडोजर लेकर वापस लौट गए। कब्जेदारों को एक और मोहलत दी गई है। इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि प्रशासन की सख्ती सिर्फ कागजों और नोटिसों तक ही सीमित रह गई है। बताते हैं कि अगस्त 2016 में जिला पंचायत कॉम्पलेक्स की 23 दुकानों की विधिवत निविदा और खुली नीलामी कराई गई थी। नीलामी से पहले वर्ष 2014-15 में तत्कालीन एसडीएम द्वारा जिला पंचायत की भूमि (पूर्व में काजी हाउस) को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। 14 सितंबर 2016 को खुली बोली के बाद 20 सितंबर 2016 को आवंटियों से पूरी धनराशि जमा करा ली गई थी। उस समय कॉम्पलेक्स का मुख्य द्वार पूरी तरह साफ था। आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान ही मुख्य द्वार पर दोबारा अवैध कब्जे करा दिए गए। खो...