रामगढ़, जुलाई 19 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। बीते शुक्रवार को भेलगढ़ा में अतिक्रमण हटाने पहुंचे कंपनी के अधिकारी, एसआईएस सुरक्षाकर्मी और अतिक्रमणकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। इसे लेकर दोनों पक्षों ने वेस्ट बोकारो ओपी में लिखित आवेदन दिया है। एसआईएस सुरक्षाकर्मी माहदेव मुर्मू ने ओपी में दिए गए आवेदन में कहा है कि 18 जुलाई को टाटा स्टील के पदाधिकारियों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर एसआईएस के जवान और महिला सुरक्षाकर्मी वहां गए थे। जहां एक व्यक्ति अधिकारियों के साथ गाली गलौज कर रहा था। बीच बचाव के दौरान हम लोगों के साथ धक्का मुक्की होनी लगी। इस एक परिवार के एक आदमी और दो महिला घर से तलवार, लाठी, डंडा, रड निकालकर हमलोगों पर हमला कर दिया। जिसमें मुझे और एसआईएस के मो. फरीद, बबीता कुमारी और रेहना खातून गंभीर रुप से घायल हो ग...