हल्द्वानी, अगस्त 9 -- नंधौर वन रेंज चोरगलिया का है मामला, वनकर्मियों से अभद्रता वन अफसरों के आरोपों की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। चोरगलिया के नंधौर वन रेंज में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम से कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। मामले में रेंजर की तहरीर पर चोरगलिया पुलिस ने एक सामाजिक कार्यकर्ता समेत तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। नंधौर वन रेंज चोरगलिया के वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि सात अगस्त को वह वन विभाग के अफसरों व कर्मचारियों के साथ नंधौर ब्लॉक के आरक्षित वनभूमि में किए गए अतिक्रमण को हटाने गए थे। आरोप है कि कार्रवाई के दौरान यहां पहुंचे भुवन पोखरिया निवासी उमेदपुर चोरगलिया, प्रकाश पांडेय निवासी ग्राम लाखनमंडी चोरगलिय...