अररिया, जून 5 -- 19 दिन पूर्व अतिक्रमण मुक्त कराई गयी थी जमीन फारबिसगंज, निज संवाददाता। विगत 15 मई को स्थानीय काली मेला ग्राउंड में अतिक्रमण मुक्त कराए जमीन पर पुन: अतिक्रमण हटाने गए स्थानीय प्रशासन को झोपड़ी वालों का विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने सभी अतिक्रमणकारियों को चार दिनों का अल्टीमेटम देकर साफ-साफ कहा कि जिन्हें जमीन नहीं है उन्हें अभियान बसेरा के तहत जमीन दी जाएगी मगर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा । बता दें इस ग्राउंड में 44 परिवार भूमिहीन के रूप में चिन्हित थे जिसमें 33 परिवारों को जमीन मिल चुका है। जबकि 11 परिवारों को देना है ।त्रासदी यह है कि चिन्हित भूमिहीनों के लिए सिमराहा में जमीन चिन्हित है मगर ये लोग सिमराहा के बजाय हरिपुर तथा सायरा नगर क्षेत्र में जमीन चाहते हैं। इस मामले में सीओ ...