कन्नौज, मई 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला सुभाषनगर में अतिक्रमण हटाने गए पालिकाकर्मियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। उनसे नगदी और जंजीर छीन ली। जैसे ही इसकी जानकारी पालिकाकर्मियों को हुई, कुछ ही देर में पालिकाकर्मी और सभासद कोतवाली में जा धमके। जानकारी होते ही पालिकाध्यक्ष, ईओ और जेई भी कोतवाली पहुंच गए। काफी देर तक चली जद्दोजहद के बाद मामले की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों को हिरासत में ले लिया है। मारपीट में घायल पालिकाकर्मियों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। इस मामले से पालिकाकर्मियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। मोहल्ला सुभाषनगर के कुछ लोगों द्वारा एक मकान के बाहर छज्जा और सड़क पर पटिया बना लेने की शिकायत एसडीएम से की गई थी। एसडीएम ने ईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच के...