अंबेडकर नगर, जनवरी 28 -- इंदईपुर, संवाददाता। सरकारी जमीन एवं कब्रिस्तान पर अवैध रूप से पन्नी व तिरपाल डालकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सोमवार को नगर पंचायत कर्मियों ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। स्थानीय लोगों के विरोध व पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते नगर पंचायत कर्मियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बीते 15 दिन से नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत मुनादी करवा रही थी। मुनादी को सुनकर काफी लोगों ने अतिक्रमण को स्वयं हटा भी लिया था, लेकिन कुछ लोग राजनीति द्वेषभाव में फंसकर अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। सोमवार को नगर पंचायत कर्मचारी अतिक्रमण हटाने गए थे, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर कई दुकानदार कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। कुछ दुकानदारों का तर्क था कि वह 40-50 साल से उस जमीन पर दुकान कर रहे हैं। स्थानी...