वरिष्ठ संवाददाता, जून 4 -- गोरखपुर में नगर निगम के प्रवर्तन दल और पुलिस की मौजूदगी में बक्शीपुर पुस्तक मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। नालों पर स्लैब और दुकानों पर लगे होर्डिंग को जबरिया जेसीबी से गिराए जाने का विरोध करने पर एक व्यापारी की पिटाई का भी आरोप लगा है। आक्रोश बढ़ता देखते प्रवर्तन टीम के साथ मौजूद पुलिस वाले माइक से लाठीचार्ज की चेतावनी देते हुए सुनाई दिए। पूरे प्रकरण को लेकर व्यापारी संगठनों में आक्रोश है। हालांकि प्रवर्तन टीम की तरफ से दुकानदार पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस पुलिस के द्वारा अग्रसेन तिराहे से बक्शीपुर चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। इस दौरान जुबली तिराहा से थोड़ा आगे एक दुकान के आगे न...