कौशाम्बी, जुलाई 12 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद चरवा थाने के रामदयालपुर गांव में शनिवार दोपहर बंजर जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे राजस्व टीम को दबंगों ने खदेड़ लिया। राजस्वकर्मियों ने भाग का किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान ईंट-पत्थर भी चले। दोनों पक्षों ने थाने जाकर एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाकर तहरीर दी है। चायल तहसील में तैनात लेखपाल चंद्रभूषण यादव के मुताबिक उनका हलका क्षेत्र चरवा थाना इलाके में है। रामदयालपुर गांव में बंजर भूमि पर निर्माण की शिकायत पर उन्होंने तीन दिन पहले मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रोक दिया था। इसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। सूचना पाकर नायब तहसीलदार सौरभ सिंह पुलिस और राजस्व टीम के साथ शुक्रवार दोपहर मौके पर पहुंच पैमाइश किया। आरोप है कि आरसीसी पिलर खड़ा कर बंजर भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा था। मना क...