मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस लाइन के समीप हरपुर लाहौरी गांव में डीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई अहियापुर पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान महिलाओं को आगे कर मजिस्ट्रेट से धक्का-मुक्की और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने सख्त रुख अपनाया तो महिलाओं ने पुलिस कर्मियों पर मिर्च पाउडर झोंक दिया। दो पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर पड़ा। एसकेएमसीएच में उनका उपचार कराया गया। महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद अहियापुर थानेदार बड़ी संख्या में फोर्स लेकर गांव में पहुंचे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस पर हमला के आरोप में दो महिलाओं और तीन पु...