रामपुर, मई 27 -- रामपुर। थाना गंज क्षेत्र में सोमवार देर शाम अतिक्रमण हटवा रही पालिका की टीम पर रिवॉल्वर तानने और सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने खलील उन नवी सहित तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर पालिका संपत्ति लिपिक अफजल समीर के अनुसार नैनिताल हाईवे स्थित बिलासपुर गेट पर पेट्रोल पंप के सामने टीम पालिका की पजावा स्थित जमीन से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई कर रही थी। कार्रवाई के दौरान खलील उन नवी उर्फ मुन्ना दुरीया तीन अज्ञात के साथ मौके पर पहुंच गया और पालिका की टीम में मौजूद संपत्ति लिपिक अफजल समीर, सफाई और खाद्य निरीक्षक डॉ. अविनाश कुमार ,सहायक नितेंद्र सक्सेना और वाहन चालक फैजान के साथ अभद्रता शुरू कर दी और पालिका की टीम से जमीन से संबधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को छीनकर फाड़ दिया। जब पालिका की टीम ने इसका...