मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला और जेसीबी में तोड़फोड़ करने के मामले में रविवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें अज्ञात युवकों को आरोपित करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने और कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के प्रभारी सहायक मनोज कुमार ने थाने में आवेदन दिया। थाने में दर्ज प्राथमिकी में मनोज कुमार ने बताया है कि नगर निगम टीम शनिवार को माड़ीपुर चौक के पास अतिक्रमण को शांतिपूर्ण ढंग से खाली करा रही थी। इसी बीच कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अशांति पैदा करते हुए जेसीबी में तोड़फोड़ करने के साथ चालक से गाली गलौज की और धमकी दी। अन्य कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान अज्ञात युवकों ने सरका...