देवरिया, जून 27 -- एकौना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के नारायणपुर में गुरुवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने गई राजस्व व लोकनिर्माण विभाग की टीम दुकानदारों के विरोध के चलते बैकफुट पर आ गई। बवाल बढ़ने से पहले ही टीम मौके से वापस हो गई। नारायणपुर में दोपहर को राजस्व व लोक निर्माण विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। यह देख दुकानदार मंटू, सूरज,विजय मोदनवाल, राधेश्याम जायसवाल,गिरीश जायसवाल, अमित जायसवाल, विनोद जायसवाल, जलालुद्दीन समेत अन्य लोग हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि बिना नोटिस दिए ही टीम अतिक्रमण हटाने पहुंच गई है। जबकि एक पक्ष न्यायालय में अपील भी किया है। नायब तहसीलदार रुद्रपुर अनिल तिवारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग पहले ही अपने भूमि को चिन्हित कर लिया है। अतिक्रमण किए लोगों को नोटिस पहले ही दी जा चुकी है। जल्द ही पुलिस के साथ...