बगहा, जून 10 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम के द्वारा एक बार फिर से मंगलवार को अतिक्रमण ड्राइव शुरू कर दिया गया। नगर के वार्ड चार स्थित हनुमत नगर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ, लोग इसका विरोध करने लगे। मोहल्ले की महिलाएं टीम के सामने आ डटी और अतिक्रमण हटा रहे जेसीबी के सामने बैठ गई। महिलाओं ने पुलिस और नगर निगम की टीम को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस बल की कमी की वजह से नगर निगम की टीम चाह कर भी अतिक्रमण नहीं हटा सकी। दो घरों को तोड़ने के बाद निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। हालांकि टीम ने अतिक्रमणकारियों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाने पर इसे जबरन हटाया जाएगा। बताया जाता है कि उत...