मेरठ, दिसम्बर 8 -- यूपी के मेरठ में हापुड़ अड्डा चौराहे पर सोमवार दोपहर नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम कार्रवाई करने पहुंची। अतिक्रमण को जेसीबी से निगम टीम हटाने लगी तो दुकानदारों ने विरोध कर हंगामा कर दिया। दुकानदारों ने टीम को दौड़ा दिया और चौराहे पर जाम लगाकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर दी। हंगामे के बीच एक व्यापारी को दिल का दौरा पड़ गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में व्यापारियों ने कलक्ट्रेट पहुंच निगम अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। वहीं, निगम अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में चेतावनी दी गई थी। सोमवार सुबह निरीक्षण को निकले नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने हापुड़ अड्डा चौराहे पर दुकानों के आगे अतिक्रमण को देख नाराजगी जताई थी। दोपहर में हापुड़ अड्डा चौराहे पर सहायक नगरायुक्त शरदपाल, पटवारी रुद...