भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने शहरी क्षेत्र को जाम से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान रविवार को भी चलाया। अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम और पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी सड़क पर उतरना पड़ा। डिक्सन मोड़ से शुरू हुआ यह अभियान सब्जी मंडल, स्टेशन चौक, तातारपुर चौक, जब्बारचक चौक, लहेरी टोला होते हुए एमपी द्विवेदी रोड (दवाई पट्टी, साइकिल पट्टी) से कोतवाली चौक होते हुए मंदरोजा चौक तक चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम पुन: स्टेशन चौक पहुंच कर अतिक्रमण लगाने के लिए दोषियों से 9 हजार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूल किए। इस अभियान में सिटी डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, उपनगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, अतिक्रमण प्रभारी के अलावा तातारपुर और कोतवाली के थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल हुए।...