खगडि़या, फरवरी 11 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ ने नोटिस भेजी है। सोमवार को नोटिस मिलते ही दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय द्वारा अस्थायी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर आगामी 15 फरवरी तक अपनी दुकान हटाने व इस पक्ष में अपनी सफाई देने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि परबता बाजार में अंचल कार्यालय द्वारा करीब डेढ़ दर्जन अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी गई है। इधर सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि निर्धारित समय के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...