गिरडीह, जुलाई 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहरी इलाके के टावर चौक से पचंबा तक फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण का कार्य तय समय सीमा से पीछे चल रहा है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अतिक्रमण के कारण नाले के निर्माण और सड़क निर्माण में आ रही परेशानियों के बाबत बुधवार को पथ निर्माण विभाग व अंचल कार्यालय की टीम द्वारा सर्वे सड़क की मापी की गई। मापी में दौरान लोगों से स्वतः अतिक्रमण हटाने का आग्रह भी किया गया। मापी के दौरान पथ निर्माण व अंचल कर्मियों ने बताया कि सर्वे सड़क की मापी की जा रही है और पथ निर्माण विभाग की जमीन चिन्हित की जा रही है। बताया कि अतिक्रमण के साथ पोल शिफ्टिंग व पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। जल्द फोर लेन सड़क निर्माण का काम पूरा किया जाएगा। मापी के दौरान पथ निर्माण विभ...