देवरिया, मार्च 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। वर्षों से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले अब नहीं बचेंगे। 15 मार्च से चलने वाले अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर राजस्वकर्मी नोटिस देने के साथ ही मुनादी गांव-गांव पहुंच कर कर रहे हैं। मुनादी होते ही खलबली मच गई है। ग्राम सभा की भूमि व बंजर भूमि पर बहुत से लोगों ने कब्जा कर लिया है। जिसके चलते विकास कार्यों के लिए भूमि ही नहीं मिल रही है। इसको देखते हुए डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश पर पूरे जनपद में 800 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा है। उन्हें अभियान चलाकर हटाया जाएगा। 15 मार्च से चलने वाले इस अभियान के पहले ही राजस्वकर्मी अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस देने के साथ ही मुनादी भी गांव करने लगे हैं। जिसके बाद अतिक्रमण करने वाले लोगों में खलबली मच गई है। एडीएम प्रशासन गौ...