छपरा, अप्रैल 25 -- छपरा , नगर प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार से अतिक्रमण को ले प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी। आये दिन जाम की समस्या से आजिज प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया। रिविलगंज बाजार में सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत, अंचल कार्यालय और स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। स्थायी व अस्थायी दुकानों व अतिक्रमण ढांचों को हटाया गया। कई घरों के आगे का हिस्सा भी तोड़ा गया, जो सड़क में अवैध रूप बनाये गए थे। रिविलगंज के सीओ कौशल कुमार ने बताया कि बाजार क्षेत्र में लगातार जाम की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही थी। जांच में अतिक्रमण को इसका मुख्य कारण पाया गया। अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दी...