जमुई, दिसम्बर 9 -- चकाई, निज प्रतिनिधि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में चकाई अंचल प्रशासन ने सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार से मापी अभियान शुरू किया । अंचल अधिकारी राजकिशोर साह के नेतृत्व में चकाई चौक से चकाई मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में मापी कर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। जिससे अतिक्रमण करने वाले कब्जाधारियों में खलबली मच गई है। प्रशासन ने चकाई मुख्य चौक से थाना मोड़ तक की सड़क की मापी कराई। अंचल अधिकारी की देखरेख में अंचल अमीन अर्जुन रविदास, राजस्व कर्मचारी विनीत कुमार और अंचलकर्मी सागर कुमार आदि ने सर्वे नक्शे के अनुसार बीच सड़क से दोनों ओर के अतिक्रमण की निशानदेही की। अंचलाधिकारी राजकिशोर साह ने बताया कि बीच सड़क से दोनों ओर सर्वे नक्शा के अनुसार मापी कर अतिक्त्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क चकाई एनएच मुख्य चौक से ...