भभुआ, जुलाई 2 -- एकता चौक, समाहरणालय पथ, कचहरी पथ, जेपी चौक, पटेल चौक, रणविजय चौक के आसपास अतिक्रमण से हो रही है परेशानी पर्व-त्योहार व लग्न के समय में बाजार में भीड़ से जाम की उत्पन्न होती है समस्या फुटपॉथ ही नहीं नालों के उपर भी अतिक्रमण कर कारोबार कर रहे हैं दुकानदार (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद के पास शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए स्थाई पुलिस टीम नहीं है। हालांकि नप प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए अपनी टीम गठित की है। लेकिन, बिना पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाने जाने पर हमला करने का खतरा बना रहता है। वर्ष 2020 में 15 जनवरी को सब्जी मंडी रोड में अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद की टीम पर दुकानदारों ने हमला कर दिया था। तब नप के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्ताव के हाथ की हड्डी फ्रैक्चर कर गई थी।...