संभल, फरवरी 17 -- गोशाला रोड पर नाले के पास पूर्व में डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा द्वारा पैमाइश कराई गई थी। इस दौरान जो निशान लगाए गए थे उसे लोगों ने हटा दिए थे। रविवार को राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर दोबारा निशान लगाए और अतिक्रमण हटवाया। वहीं एसडीएम ने अतिक्रमण के दौरान बेसमेंट में चल रहे एक रेस्टोरेंट को सील कर दिया। गोशाला रोड पर ग्राम समाज की भूमि से होकर शहर में नाला आ रहा है। बहजोई रोड से शहर में आने के लिए गोशाला रोड मुख्य मार्ग है। इस रास्ते से सभी तरह के वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। सड़क किनारे से ही होकर नाला भी बह रहा है। अब सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। जबकि लोगों ने नाले के आसपास अतिक्रमण कर रखा है। पूर्व में अतिक्रमण अभियान के दौरान डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने अतिक्रमण हटाए जाने के लिए पैमाइ्रश कर निशान लगाए थे। उस दौ...