भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण से निजात मिलता नहीं दिख रहा है। एक तरफ जहां नगर निगम की सख्ती और अतिक्रमण शाखा की ओर से पिछले चार दिनों से अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमणकारी शाखा कर्मियों के निकलते ही फिर से काबिज हो जाते हैं। यहां तक की अतिक्रमण शाखा की ओर से विगत चार दिनों में अतिक्रमणकारियों से करीब 41 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल चुकी है, इसके बावजूद अतिक्रमणकारी मानने को तैयार नहीं है। अतिक्रमण का सीधा प्रभाव भागलपुर की यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। शनिवार को अतिक्रमण शाखा की टीम की ओर से तिलकमांझी चौक से लेकर स्टेशन चौक तक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों से जुर्माना की वसूली भी की गई। अतिक्रमण शाखा की टीम...