नोएडा, जुलाई 19 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहर की प्रमुख बाजारों, फुटपाथ और सड़कों के किनारे अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को पांच जोन में बांटा जाएगा। अभियान चलाकर ठेली पटरी हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी। यही नहीं अवैध पोस्टर बैनर पर भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के प्रबंधक और सुपरवाइजर की जिम्मेदारी तय की जाएगी। दरअसल ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बाजारों में ठेली पटरी की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शाम के वक्त तो मुख्य बाजारों से निकलना मुश्किल हो जाता है। गोलचक्कर पर ठेली लगने से अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। पूर्व में की गई कार्रवाई के बाद भी इसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों पर अतिक्रमण की शिकायत...