अररिया, मार्च 1 -- अररिया। निज संवाददाता शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पहले भी दर्जनों बार अभियान चलाया गया है। मकसद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के साथ तेजी से बढ़ते सड़क हादसे का ग्राफ कम करना है। लेकिन फिर से अतिक्रमण हटाने के बाद फिर अतिक्रमण का दौर शुरू हो जाता है। जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन समय-समय पर शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाता है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जहां भी अतिक्रमण हटाया जाता है कुछ दिनों बाद वहां दोबारा अतिक्रमण शुरू हो जाता है।जानकारों का कहना है कि इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन के पास अभियान की मॉनीटरिंग के लिए पर्याप्त संसाधन और मजबूत इरादे की कमी है। सड़क पर अतिक्रमण होने की वजह से राहगीरों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...