भभुआ, नवम्बर 27 -- (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के जगजीवन स्टेडियम के बगल में अतिक्रमण हटाने के बाद दुकान के छज्जा में गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे आग लग गई। यह देख वहां मौजूद कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ उसे बुझाने के प्रयास में जुट गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नगर परिषद की टीम अस्थाई दुकान को जेसीबी के माध्यम से हटवा रही थी। टीम के वहां से लौटने के बाद उसमें आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मालूम हो कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर में पिछले पांच दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है, ताकि शहर की सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो। इस दौरान दुकानदारों से जुर्माना भी वसूल किया ...