जहानाबाद, जनवरी 5 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर मे माले कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इसके पहले बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। धरना के माध्यम से प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर नीति की आलोचना की गई। अतिक्रमण हटाने के पहले पीड़ित लोगों को घर बनाने के लिए जगह मुहैया कराने की मांग की गई। सरकार के द्वारा घोषित सभी बेघर लोगों को 5 डिसमिल जमीन देने के वादा पूरा करने की मांग की गई। इस मौके पर जिला सचिव रामाधार सिंह, प्रखंड सचिव धनेश्वर मांझी, प्रशांत शर्मा अशोक कुमार आदि लोग साथ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...