हरिद्वार, अगस्त 28 -- लालढांग, संवाददाता। लालढांग में लोक निर्माण विभाग ने गुरुवार को सौ से अधिक व्यापारियों को नोटिस थमाकर एक सप्ताह में स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। नोटिस मिलने पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। लालढांग के व्यापारियों का एक शिष्ट मंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरांनद से मिला और विभागीय कार्रवाई को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पूर्व मंत्री से समयावधि बढ़ाने की मांग की। इस पर यतीश्वरांनद ने लोनिवि के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समय सीमा बढ़ाने की सिफारिश की। उन्होंने व्यापारियों से विभाग को सहयोग देने और चिन्हित स्थान तक अतिक्रमण स्वतः खाली करने की अपील की। प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि 33 फुट चौड़ाई तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। विभागीय टीम ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने ...