कोडरमा, नवम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया शहर इन दिनों अतिक्रमण के बोझ तले कराह रहा है। शहर में लग रहे जाम का सबसे बड़ा और एकमात्र कारण अनियंत्रित अतिक्रमण है। विडंबना यह है कि एक तरफ आम जनता रेंगते ट्रैफिक से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाओ दस्ता निष्क्रिय है। हाल यह है कि शहर में अधिकारियों की कार्रवाई अब केवल कोरम पूरा करने तक सिमट कर रह गई है। हाल ऐसे तब हैं जिले के डीसी द्वारा शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध वृहद अभियान चलाने का निर्देश दिया जा चुका है।, इसके बावजूद इसका परिणाम शहर को नहीं मिल पा रहा है। नगर परिषद और संबंधित अधिकारियों की कार्रवाई का असर कितना सतही है, इसका उदाहरण आप झंडा चौक से स्टेशन और झंडा चौक से महाराणा प्रताप चौक तक देख सकते हैं। इन जगहों पर प्रशासन की पीठ मुड़ते ही अगले ही दिन अतिक्रमणकारी अ...