कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोडरमा जिला समिति के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को झुमरी तिलैया शहर के फुटपाथ दुकानदारों और ठेला-खोमचा चलाकर जीवन-यापन करने वालों की समस्याओं को लेकर नगर प्रशासक से विस्तारपूर्वक वार्ता की गई। बैठक के दौरान फुटपाथ दुकानदारों ने बारी-बारी से अपनी परेशानियां रखीं और अनुरोध किया कि त्योहारी सीजन, विशेषकर छठ पर्व को देखते हुए, उन्हें हटाने या परेशान करने की कार्रवाई रोक दी जाए। दुकानदारों का कहना था कि यह समय उनके लिए सालभर की कमाई का मौका होता है, ऐसे में कार्रवाई से उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। नगर प्रशासक के सख्त रुख के बीच झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने दुकानदारों का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्...