किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज। संवाददाता तीन दिन पहले खगड़ा में अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम पर हमला, दुर्व्यवहार मामले में विभिन्न धाराओं में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी सात नामजद, 15 से 20 महिलाओं सहित 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के आवेदन दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद सदर थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। अभियान के तहत की गयी वीडियोग्राफी के वीडियो फुटेज के आधार पर ही आरोपियों को चिह्नित कर मामला दर्ज करवाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नगर परिषद की टीम के द्वारा 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 9 दिसंबर को भी नगर परिषद की टीम के द्वारा नगर परिषद ...