बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को ट्रैफिक चौक के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अनिल सिंह के मार्केट के समीप जब टीम के द्वारा अतिक्रमणकारियों को समझा-बुझाकर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया तो दुकानदारों की ओर से विरोध शुरू कर दिया गया। पुलिस टीम व दुकानदारों के बीच तू तू-मैं मैं के बाद दुकानदारों की ओर से निगम के अधिकारी व पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई। इस दौरान ट्रैफिक चौक के समीप अफरातफरी मची रही। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम में शामिल कई पुलिसकर्मी व अन्य कर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान उपनगर आयुक्त ओसामा इब्न मंजूर को सिर में व एक सिपाही को कंधे पर चोट लगी। इससे दोनों जख्मी हो गये। बाद में अधिक संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद भीड़ पर काबू पाया गया। उसके बाद अ...