अमरोहा, फरवरी 23 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नगर पंचायत की टीम ने पुलिस के संग मिलकर अतिक्रमण हटाया। आरोप है कि इस दौरान बुलडोजर से जसवंत पकोड़ी वाले की दुकान के आगे लगी तिरपाल गिरा दी गई। दुकान के आगे चल रही भट्टी में तिरपाल गिरने से आग लग गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। पानी डालकर आग बुझाई गई। अन्य कई स्थानों से भी अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। नगर पंचायत कर्मचारी राजेंद्र कुमार, सचिन कुमार व राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...