गोंडा, सितम्बर 19 -- मेहनौन, संवाददाता। रेलवे बोर्ड को भेजी गई शिकायत पत्र पर बुधवार को रेलवे प्रशासन ने इटियाथोक रेलवे स्टेशन के आसपास बने अवैध दुकानों पर बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए जमींदोज कर रेलवे की भूमि को खाली करवाया था। बुलडोजर कार्यवाही के दौरान इटियाथोक स्टेशन के पास अवैध टैक्सी स्टैंड कल तक गायब थे लेकिन गुरुवार को फिर से गुलजार हो गए। अवैध टैक्सी स्टैंड पर डग्गामार वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। रेलवे द्वारा आवंटित दुकान के सामने लगे टीन-टप्पर और कच्चे-पक्के निर्माण पर बुधवार को बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी। गुरुवार को सभी दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान को दुरुस्त करते हुए नजर आए। रेलवे प्रशासन ने इटियाथोक के पुराने समपार फाटक के दोनों तरफ जेसीबी से लम्बा गड्ढा खोद दिया जिससे राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे की पटरी को...