छपरा, दिसम्बर 4 -- फोटो 7 :अतिक्रमण हटाने के तीन दिनों बाद साहेबगंज - मौना मुख्य सड़क की ली गई तस्वीर छपरा, एक संवाददाता। साहेबगंज -मौना मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाये जाने के तीन दिनों बाद से ही फिर अतिक्रमण कायम हो गया। शहर की यह मुख्य सड़क है जिस सड़क से फिर आवागमन प्रभावित होने लगा है। नगर निगम सरकारी बाजार का डाक करता है लेकिन यहां भी लोग दुकानदारों से प्रतिदिन रुपए वसूलते हैं। प्रतिदिन दोपहर दो बजे दिन से 10 बजे रात्रि तक इस रोड पर सब्जी मंडी लगती है। पांच -छह साल पहले लाखों रुपए खर्च कर इस रोड में डिवाइडर बनाया गया था लेकिन जाम से निजात नहीं मिलने के कारण डिवाइडर को तोड़ दिया गया। इसके बाद आवागमन बहाल हो गया। बड़े व छोटे वाहन इस रोड पर दौड़ने लगे लेकिन सड़क पर सब्जी मंडी लगने के कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित होने लगा है। सबसे बड़ी बात तो य...