रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से शुक्रवार को वार्ड संख्या 28 में रातू रोड के खादगढ़ा और रूगड़ीगढ़ा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने सुखदेवनगर थाना के सामने मधुकम में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केंद्र व सब्जी बाजार के आसपास और रूगड़ीगढ़ा में बीएसयूपी कॉलोनी इलाके में दो घंटे तक अभियान चलाया। सड़क के दोनों छोर पर बांस-बल्ली से तैयार दर्जन भर से अधिक अस्थायी संरचना को ध्वस्त किया गया। टीम ने सुगम यातायात को लेकर ठेला, खोमचा एवं लोहे से तैयार काउंटर भी हटाए। वहीं, बड़ी मात्रा में बांस-बल्ली के अलावा ठेला, लोहा के तीन काउंटर, टेबुल-कुर्सी, बेंच, चौकी समेत कई अन्य सामान जब्त किए गए। टीम ने अभियान के क्रम में बीएसयूपी कॉलोनी के पास संचालित अवैध खटाल को भी हटाया। निगम की ओर से अवैध...