गिरडीह, मई 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद चौक पर शनिवार को दूसरे दिन सड़क से अतिक्रमण हटाने के कुछ ही देर बाद जाम लग गया। सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही। लगभग एक घंटा तक सड़क जाम रहा। मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस भी सड़क जाम में फंस गई। जाम से निकलने के लिए एम्बुलेंस का सायरन बजता रहा लेकिन बात नहीं बनी। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस की टीम चौक पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया। तब जाकर एम्बुलेंस जाम से निकल सकी। बेंगाबाद चौक पर सड़क अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभियान के कुछ ही घंटे के भीतर ही बेंगाबाद चौक पर भीषण सड़क जाम लग गया। बेंगाबाद चौक पर सामान उतारने के लिए सड़क पर वाहन खड़ा करना पड़ रहा है। जिससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होना लाजिमी है। बतला दें ...