पिथौरागढ़, मई 23 -- बेरीनाग नगर में सड़क किनारे हो रहे अवैध निर्माण को हटाने की मांग पर महिलाओं ने नगरपालिका भवन का घेराव किया। महिलाओं ने कहा कि पालिका जहां सड़क का निर्माण कर रही है वहीं कुछ लोग उसी सड़क में अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। इस दौरान मुन्नी पन्त, रेखा भण्डारी,सुमन लता मिश्रा,लक्ष्मी देवी,कमला पन्त,कमला रावल,सोनी भण्डारी,देवकी देवी,मन्जू चावला,दीपा चावला, कलावती देवी,नीलम जोशी,हेम पन्त,प्रदीप कार्की आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...