हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। भैरव सेना ने गुरुवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर ज्वालापुर सब्जी मंडी से जटवाड़ा पुल तक और आर्य नगर चौक तक अतिक्रमण हटाने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष मोहित चौहान ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने में भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाए। कहा कि जटवाड़ा से आर्य नगर चौक तक के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जाए। उन्होंने निगम के कुछ कर्मचारियों पर वसूली का आरोप लगाया। कहा कि एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो संगठन आंदोलन करेगा। इस दौरान सुमित मिश्रा, अनिकेत, शिवम्, हिमांशु, गौरव, अजय, दीपक आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...