औरंगाबाद, मई 16 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में सदर अस्पताल के समीप अतिक्रमण कर दुकान चलाने और एक लड़की के साथ कथित रूप से मारपीट करने को लेकर लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सदर एसडीओ को आवेदन देते हुए अतिक्रमण हटाने और दोषी पर कार्रवाई की मांग की गई है। मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने आवेदन देते हुए कहा है कि कुछ दुकानदार सदर अस्पताल के आस-पास अतिक्रमण कर दुकान चला रहे हैं। एक लड़की के साथ मारपीट करने की बात भी सामने आई है। अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके साथ ही कई लोग स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। प्रशासन के स्तर से दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...