कटिहार, जनवरी 11 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रशासन द्वारा सड़क किनारे व सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। एक पखवाड़ा पूर्व अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायत पदाधिकारी के द्वारा बाजार में अतिक्रमण का पैमाइश किया गया था एवं लाल निशान लगाया गया था। अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद लोग स्वयं अवैध रूप से कराए गए निर्माण कार्य को तोड़ रहे हैं। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ लोग सरकार के दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं। वैसे लोग जो सरकार के नियम का अनुपालन नहीं करेंगे,उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...