पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर मुख्य बाजार स्थित एसएच-65 पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर जारी कड़े निर्देशों के बाद बुधवार को अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए 10 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद बाजार में अतिक्रमण कर बैठे लोगों ने स्वयं ही कब्जा खाली करना शुरू कर दिया। कई अतिक्रमणकारी न केवल सड़क पर बनाए गए अस्थायी ढांचे हटा रहे हैं, बल्कि अतिक्रमित जगहों पर बने पक्के निर्माण तक तोड़ने लगे हैं। इससे बाजार क्षेत्र में दिन भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। धमदाहा एसडीएम अनुपम ने चेतावनी दी थी कि 11 तारीख को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर पंचायत भवानीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने एसएच 65 के दोनों किनारों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार माइकिंग कर...