हरिद्वार, अगस्त 21 -- दूधला दयालवाला गांव में वन प्रभाग की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किसानों के लिए आफत बन गई। प्रभाग की टीम ने विवादित भूमि पर कब्जा लेने की जल्दबाजी में सात किसानों की निजी राजस्व भूमि पर जेसीबी चला दी। इससे गन्ने और धान की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। अचानक हुई कार्रवाई से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। पीड़ित किसान जगवीर सिंह, मुकेश सिंह, कश्मीर सिंह, सुभाष सिंह, महेंद्र सिंह राणा, सोम सिंह और श्याम सिंह ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि बिना संयुक्त सर्वे और राजस्व विभाग की मौजूदगी के वन विभाग ने अवैध और असंवैधानिक तरीके से कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...