बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- तिक्रमण हटाने और सड़क निर्माण की मांग पर बेमियादी धरना शुरू फोटो धरना बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर धरना देते वार्ड नंबर 12 ईमादपुर निवासी जतन राव आर्य व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के अस्पताल चौक पर इमादपुर मोहल्ले के लोग श्मशान घाट पर अवैध कब्जा हटाने और सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार से बेमियादी धरना पर बैठे गए हैं। धरने में शामिल जतन राव आर्य ने बताया कि कुछ लोगों ने श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इससे शव जलाने में दिक्कत हो रही है। इस बारे में कई बार प्रशासन से शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी इस समस्या के बारे में बताया गया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। इसके अलावा मोहल्ले के लोग रविदास टोला प्राथमिक विद्यालय तक सड़क बन...